नवगछिया के रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के भवानीपुर निवासी फौजी अजय यादव हत्याकांड में फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए उनकी पत्नी अपने सभी बच्चों के साथ सोमवार को एसपी एसपी से मिलकर गिरफ्तारी की मांग की।
नवगछिया एसपी एसके सरोज ने परिजनों को आश्वासन देते हुए कहा कि 10 से 15 दिनों में अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं पीड़ित परिवार ने एसपी से कहा कि अपराधी तरफ से केस उठाने व जान से मारने की धमकी भी दी जा रही हैं।
एसपी ने परिजनों को विश्वास दिलाया कि उनके परिवार को किसी भी तरह के परेशानी या अप्रिय घटना नहीं होगी। इसकी जिम्मेदारी हमारी पुलिस की होगी। वहीं मृतक की पत्नी ने पत्रकारों से बात चीत
करते हुए कहा कि अगर 15 दिनों के अन्दर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया तो हम सपरिवार एसपी कार्यालय के बाहर आमरण अनसन पर बैठ जाएंगे।