फायरिंग करने के आरोप में फरार रिटायर्ड आर्मी जवान तुलसीपुर निवासी धर्मवीर कुंवर उर्फ सिंटु को खरीक पुलिस ने ताबड़तोड़ छापामारी कर 24 घंटे के अंदर उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।हलांकि इस दौरान गिरफ्तारी के लिए पहुंची पुलिस टीम को जवान और उसके परिवार वालों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा।जिसके कारण गिरफ्तारी के लिए पहुंची पुलिस टीम को अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाना पड़ा। इसके बाद पुलिस ने संयम का परिचय देते हुए उसे गिरफ्तार करने में सफल रही। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि रविवार की देर रात सूचना मिली कि जवान पुनः फायरिंग कर गाँव में दहशत फैलाने का योजना बना रहा है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम को आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजा गया। किन्तु, जवान एवं उसके परिवार वाले विरोध करने लगा। जिसके बाद मैं खुद अतिरिक्त पुलिस बल और महिला कांस्टेबल के साथ मौके पर पहुँचा। जिसके बाद पुलिस टीम के सहयोग से उसे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार जवान को सोमवार को जेल भेज दिया गया।बता दें कि शनिवार की देर रात गिरफ्तार जवान ने गाँव के ही ग्राम कचहरी कार्यालय के सामने ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग कर पूरे गाँव में दहशत फैला दिया था। जिसको लेकर पंचायत के सरपंच गोविंद कुमार ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।इसी मामले में जवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है।