भागलपुर/ निभाष मोदी
अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो फिर करेंगे अप्रैल में जोरदार प्रदर्शन
भागलपुर में ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन के द्वारा अधिवेशन मनाया गया। इस दौरान राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक भी आयोजित की गई। बैठक में ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डीसी कटारिया सहित जिले के डिलर्स ने भी हिस्सा लिया। अपनी मांगों को लेकर बैठक भी की गई। मुख्य रूप से इनकी मांग है की हमलोगों को मानदेय दिया जाए। सभी का बीमा भी किया जाए।
ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन अपनी मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं भागलपुर में भी अपनी मांगों को लेकर सभी डीलर एकजुट हुए।इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष डीसी कटारिया ने कहा की, सरकार को डीलर्स पर ध्यान देना चाहिए। अगर सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं करती है तो एक अप्रैल से राष्ट्रीय स्तर पर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा। हमलोगों का भी परिवार है। अगर मानदेय नहीं दिया जाएगा तो परिवार वाले भूखे रहेंगे। कमीशन के रूप में 90 पैसा मिलता है। अभी कम से कम 300 रुपया किया जाए। इसके साथ ही जो हमारे साथ मापते हैं, उन्हें भी 15000 हजार रुपये महीने दिया जाए।