

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर l
भागलपुर जिले के बाईपास टीओपी जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बैजानी पंचायत अंतर्गत फुलवरिया गांव के विनोद दास के गुहाल में देर रात आग लग गई जिसमें दो मवेशी सहित लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई

lवही घटनास्थल पर बाईपास टीओपी जगदीशपुर थाना के थाना अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव दल बल के साथ पहुंचे साथ ही बैजानी पंचायत के मुखिया नवल सिंह, सरपंच सूरज मंडल , जगदीशपुर पशु चिकित्सक सुनील बैठा सहित ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई l

बताते चलें कि प्रथम दृष्या देखने से यह प्रतीत होता है कि किसी ने जानबूझकर आग लगाई है l हालांकि विनोद दास का कहना है कि पता नहीं आग कैसे लगी और कब लगी वहीं इसकी सूचना बगल के ग्रामीणों द्वारा मुझे मिली जिसके बाद आग को बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन आग की लपट इतनी तेज थी की जब तक कुछ करते तब तक सब कुछ जलकर खाक हो चुका था।

