समाहरणालय भागलपुर परिसर एवं उसके आसपास के क्षेत्र में नौकरी के नाम पर ठगी करने वालों का गैंग काफी सक्रिय है, एक दिन पहले भी वन विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 1700 रूपये की ठगी फिर दूसरे दिन वन विभाग में ही नौकरी दिलाने को लेकर 2700रूपये की ठगी का मामला सामने आ रहा है, ऐसे ठगी का मामला दर्जनों लोगों के साथ समाहरणालय परिसर के आस पास हो चुका है, बताते चलें कि परवत्ता का रहने वाला कन्हैया मंडल ठगी का शिकार हो गया।
कन्हैया मीडिया से बात करते हुए बताया कि ठग मुझसे वन विभाग में नौकरी का झांसा देकर 2700रूपये का ठगी कर लिया, पैसा लेने के बाद ठग मुझसे मास्क खरीदने को बोला जब वह भागने लगा तो युवक को मैं पकड़ा फिर समाहरणालय गेट के पास लाया फिर ठग ने नया पैंतरा आजमाते हुए हमसे आधार कार्ड का फोटो कॉपी कराने को कहा , उधर हम आधार कार्ड का फोटो कॉपी कराने गए इधर ठग चंपत हो गया,
मीडिया से बात करते हुए परवत्ता का रहने वाला कन्हैया मंडल ने कहा कि मुझे समाहरणालय के पास दस्तख़त कराने को लेकर यहां आया था साथ में मेरी मां भी थी।