

भागलपुर/ निभाष मोदी

भागलपुर में फ़ूड सेफ्टी विभाग ने छापेमारी की है साथ ही टीम ने कई दुकानों से सैम्पल भी लिए। शहर के तिलकामांझी चौक, स्टेशन चौक सहित कई जगह के मिठाई दुकानों से सेम्पल लिए गए। सदर अनुमण्डल पदाधिकारी धनंजय कुमार ने बताया कि हमलोगों को सूचना मिली थी कि शहर के प्रतिष्ठानों में मिलावटी समान बेचे जा रहे हैं। इसी को लेकर छापेमारी की गई। अब सेम्पल जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि मिठाई में कितनी शुद्धता है। अभी तक के जांच में 3 दुकानों के मिठाई में गड़बड़ी पाई गई थी। जिसके ऊपर कार्रवाई भी की गई थी। पूर्व में भी कई बार जांच किया गया है। कई दुकानों में गड़बड़ी भी पाई गई थी। उसके ऊपर कार्रवाई भी की गई थी।
