

भागलपुर में जिला प्रशासन द्वारा लगातार सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराने के अभियान के तहत फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों को हटाया जा रहा है। इस कार्रवाई के विरोध में फुटकर विक्रेता संघ पिछले एक सप्ताह से जिला अधिकारी कार्यालय सहित विभिन्न अधिकारियों के कार्यालय का दौरा कर रहा है।

इसी क्रम में आज फुटकर विक्रेता संघ अपनी मांगों को लेकर सदर अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय पहुंचे और एक ज्ञापन सौंपा। फुटकर दुकानदारों का कहना है कि प्रशासन द्वारा उनकी दुकानें हटा दी गई हैं, जिससे उनके सामने रोजी-रोटी का गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द उन्हें एक स्थायी स्थान उपलब्ध कराया जाए, जहां वे पुनः अपना व्यवसाय शुरू कर सकें और जीवनयापन कर सकें।

फुटकर विक्रेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। वहीं, प्रशासन का कहना है कि अतिक्रमण मुक्त अभियान जनहित में चलाया जा रहा है और विक्रेताओं की समस्याओं के समाधान के लिए उचित प्रयास किए जा रहे हैं।