श्रीमद् भागवत कथा में हुआ श्री कृष्णा लला के झांकी की प्रस्तुति
नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत सिंधिया मकनपुर गांव में श्री लाल जी मध्य विद्यालय के समीप श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है यह आयोजन 25 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक आयोजित होगा । वही श्रीमद् भागवत कथा में पांचवें दिन श्री कृष्ण लाल की नटखेलियों को ग्रामीणों नें बृजवासी बनकर खूब आनंद उठाया ।
रविवार संध्या के समय कथा प्रारंभ होने के कुछ मिनट बाद ही झांकी की प्रस्तुति हुई जहां छवि नाम की एक बालिका ने भगवान श्री कृष्ण के रूप में स्टेज पर एंट्री मारी .. जैसे ही भगवान श्री कृष्णा स्टेज पर दिखे और अपने नटखेलिया व चहलकदमी शुरू की तो ग्रामीण भी बृजवासी बनाकर आनंद में विभोर हो गए । स्टेज पर कथावाचक द्वारा भगवान श्री कृष्णा लाल का भव्य स्वागत किया । रविवार को श्री कृष्ण लाल का मटकी फोड़ झांकी एवं 56 भोग लगाया गया । श्रीमद् भागवत कथा में उपस्थित सैकड़ो लोगों द्वारा ताली बजाकर जय घोष लगाकर भगवान श्री कृष्ण का स्वागत किया । मौके पर ग्रामीण अतुल चौधरी ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा का भव्य रूप से आयोजन किया जा रहा है जिसमें समस्त ग्रामीण के अलावे आसपास के गांव के भी लोग उपस्थित होकर भक्ति में विभोर होकर आनंद मना रहे हैं । वही बताते चलें कि रविवार को 56 भोग का भी आयोजन किया गया था जिसमें 56 प्रकार के भोग भगवान श्री कृष्ण को भोग लगाया गया । मौके पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे ।