


नवगछिया । बिहार दिवस के अवसर पर बी.एन. पिकलबॉल एकेडमी, रामनगरी आशियाना रोड, पटना में शनिवार से 5वीं फ्रेंडशिप कप पिकलबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता के पहले दिन महिला और पुरुष वर्ग में सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए, जिसमें भूमि गुप्ता, सौम्या चौधरी, चंदन पंडित और चन्द्रदेव प्रजापति ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश किया।
महिला एकल वर्ग में पहले सेमीफाइनल में राष्ट्रीय खिलाड़ी भूमि गुप्ता (बिहार) ने सुचिता वर्मा (झारखंड) को 11-8, 11-9 से हराया, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में सौम्या चौधरी (बिहार) ने लक्ष्मी कुमारी (बिहार) को 11-7, 11-5 से मात दी।

पुरुष 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में पहले सेमीफाइनल में चंदन पंडित (झारखंड) ने गौरव कुमार (झारखंड) को 15-9, 15-11 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में चन्द्रदेव प्रजापति (झारखंड) ने अभय कुमार (बिहार) को 15-7, 15-9 से पराजित किया।
महिला युगल वर्ग के सेमीफाइनल में भूमि गुप्ता और लक्ष्मी कुमारी (बिहार) की जोड़ी ने मोनिका और प्रियंका (बिहार) को 11-7, 11-6 से हराया। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में झारखंड की प्रचेता वर्मा और सुचेता वर्मा की जोड़ी ने स्वाति और रजनी (बिहार) को 11-8, 11-7 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन झारखंड के अंतरराष्ट्रीय पिकलबॉल खिलाड़ी सोनू कुमार विश्वकर्मा, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुख्य प्रबंधक संतोष कुमार अमर, बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर, इंफोसिस पटना के प्रोजेक्ट मैनेजर पुनीत रंजन, बिहार पिकलबॉल संघ के अध्यक्ष प्रमोद कुमार, झारखंड पिकलबॉल संघ के सचिव प्रभात कुमार और बीएन पिकलबॉल क्लब के अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने फीता काटकर किया।

अतिथियों का स्वागत बिहार पिकलबॉल संघ के सचिव रंजन कुमार गुप्ता ने किया, जबकि मंच संचालन कोषाध्यक्ष आनंद सिंह ने किया। इस मौके पर झारखंड पिकलबॉल संघ के संयुक्त सचिव गौरव कुमार, पशुपालन विभाग बिहार के पदाधिकारी शशिकांत कुमार, रोहित सूरी सहित कई खेलप्रेमी मौजूद थे। यह जानकारी राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने दी।