


भूमि गुप्ता को एकल,युगल और मिश्रित युगल में गोल्ड
नवगछिया : बिहार दिवस के अवसर पर बी.एन. पिकलबॉल एकेडमी,रामनगरी आशियाना रोड,पटना फ्रेंडशिप कप पिकलबॉल प्रतियोगिता के महिला वर्ग के एकल स्पर्द्धा के फाइनल मुकाबले में राष्ट्रीय खिलाड़ी भूमि गुप्ता ( बिहार ) ने सौम्या चौधरी ( बिहार ) को 11-8,11-9 से एवं युगल मुकाबले में भूमि गुप्ता/लक्ष्मी कुमारी (बिहार)ने सुचेता वर्मा व प्रचेता वर्मा (झारखंड) को 11-7,11-5 से पराजित कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया।मिश्रित युगल में भूमि गुप्ता व अपूर्व गुप्ता (बिहार) ने दीपक पासवान व प्रचेता वर्मा ( झारखंड) को 13-11,15-13 से हराकर गोल्ड मेडल जीता। पुरुष ओपन के एकल मुकाबले में जिगर विश्वकर्मा (झारखंड) ने अपूर्व गुप्ता (बिहार) को 11-9,08-11,11-3 से हराकर गोल्ड जीता। पुरुष वर्ग ओपन के युगल मुकाबले में चंदन व जिगर (झारखंड )ने गौरव व जसप्रीत (झारखंड) को 11-5,11-9 से हराकर गोल्ड जीता। पुरुष वर्ग के 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के एकल फाइनल मुकाबले मुकाबले में चंद्रदेव प्रजापति (झारखंड) ने चंदन पंडित ( झारखंड ) को 11-9,13-11 से हराकर गोल्ड जीता।

पुरुष वर्ग के 40 वर्ष से अधिक के एकल के फाइनल मुकाबले में पुनीत रंजन (बिहार ) ने प्रमोद कुमार (बिहार) को 11-7,11-9 से पराजित कर गोल्ड जीता।40 वर्ष से अधिक युगल मुकाबले में आनन्द व प्रमोद (बिहार ) ने वीरेन्द्र व पुनीत रंजन (बिहार) को हराकर गोल्ड जीता।
इससे उपरांत दो दिवसीय इस पिकलबॉल प्रतियोगिता का विधिवत समापन व पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि डॉ मनीष कुमार, एक्वा फ़िना के निदेशक राजेश कुमार गुप्ता, जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ पटना के उपाध्यक्ष क्षितिज कुमार गुप्ता, अधिवक्ता रामरंजन सिंह,बिहार पिकलबाल संघ के वरीय उपाध्यक्ष गौरी शंकर,डीआरपीएसपीएम की असिस्टेंट प्रोफेसर मिताली मित्रा, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुख्य प्रबंधक संतोष कुमार अमर,बिहार पिकलबॉल संघ के अध्यक्ष प्रमोद कुमार,झारखंड पिकलबॉल संघ के सचिव प्रभात कुमार,बीएन पिकलबॉल क्लब के अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया। अतिथियों का स्वागत बिहार पिकलबॉल संघ के सचिव रंजन कुमार गुप्ता ने किया। मंच संचालन बिहार पिकलबॉल संघ के कोषाध्यक्ष आनंद सिंह ने किया।यह जानकारी राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने दी।
