विगत 2 वर्षों से जिस तरह कोरोना काल ने पूरे भारत में पढ़ाई के साथ-साथ लोगों के मिलने जुलने पर भी पूरी तरह पाबंदी लगा दी है उसी बीच 2021 के 1 अगस्त को यानी आज फ्रेंडशिप डे पर दोस्त भी एक दूसरे से मिल नहीं पा रहे हैं । आपस में चैटिंग कर या सोशल मीडिया के माध्यम से ही एक दूसरे को फ़्रेंइडशिप डे की बधाई दे रहे हैं । इसमें खासकर वैसे मित्र जो पढ़ाई के समय बने और फिर पढ़ाई के लिए दूर हो गए ऐसा ही एक अलग कारनामा नजर आया नवगछिया में जहां नवयुवक की टोली ऑनलाइन मीटिंग की फिर अपने संदेश वाले फोटो को जोड़कर एक कोलाज बनाया फिर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया ।
नवगछिया के नव युवा प्रिंस गुप्ता ने बताया कि उनके मित्र मंडली ने ऐसा विचार किया कि पहले वह ऑनलाइन ही फ्रेंडशिप डे विश करेंगे इसके बाद अपने अपने एक संदेश के अक्षर को प्रिंट करवा कर फोटो जोड़कर एक कोलाज बनाएंगे और एकता का संदेश देंगे । बताते चलें की फोटो मैसेज का नवगछिया क्षेत्र में भी काफी चर्चा है तस्वीर में प्रिंस गुप्ता, तेजस शाह, रोबिन कुमार, तन्हा जमशेद, आनंद यादव, रमीज राजा, अभिषेक सिंह, देव कुमार, पीयूष कुमार और ध्रुव कुमार शामिल हैं ।