पुलिसकर्मी ने की झाड़ू से दुकानदार की पिटाई – वीडियो वायरल
नवगछिया बाजार में फुटपाथ पर दुकान लगाने पर एक पुलिसकर्मी और दुकानदार के बीच हुई कहा सुनी मारपीट की घटना में तब्दील हो गयी. इस संदर्भ में एक वीडियो भी वायरल है जिसमें स्पष्ट दिख रहा है कि पुलिसकर्मी दुकानदार को झाड़ू से पीट रहे हैं और दुकानदार भी पुलिसकर्मी पर हमलावर मुद्रा में है लेकिन पुलिसकर्मी पिटाई करने में दुकानदार पर भारी है. मामले में नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार ने वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर संज्ञान लेते हुए जांच किए जाने की बात कही है.
दुकानदार मकसूद ने कहा
54 वर्षीय मोहम्मद मकसूद ने बताया कि वह ताला बेचने का काम करता है और करीब 6 महीने पहले मोती नाम के पुलिसकर्मी ने उससे एक के ताले की खरीदारी की थी और उसने कहा था कि वह जल्द ही पैसा दे देगा. छः माह तक लगातार तगादा करने के बाद भी पुलिसकर्मी ने पैसे नहीं दिए. मंगलवार को भी उसने पुलिसकर्मी से पैसे की मांग की तो वह आक्रोशित हो गया और उसने झाड़ू से उसकी पिटाई कर दी.
हवलदार मोती ने कहा
इधर हवलदार मोती ने कहा कि बाजार में जाम ना लगे इसको लेकर बात ड्यूटी पर थे लेकिन ताला दुकानदार ने अपने निर्धारित जगह से काफी आगे आकर सड़क पर दुकान लगा लिया था. जिस कारण बाजार में जाम की स्थिति हो गई थी और लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. उसने दुकानदार को दुकान पीछे करने को कहा लेकिन वह आक्रोशित होकर पहले गाली गलौज करने लगा और मारपीट भी करने लगा. उसके मारपीट के जवाब में उसने दुकानदार की भी पिटाई की. उन्होंने बताया कि दुकानदार सनकी प्रवृत्ति का व्यक्ति है, अक्सर लोग उसकी शिकायत करते हैं.
कहते हैं एसडीपीओ
नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार ने मामले में कहा कि वीडियो सामने आया है. दोनों पक्षों से आरोप-प्रत्यारोप वाली बात सामने आ रही है. मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.