आवंटित दुकानदारों को परेशान करना बंद करें नगर निगम ,वरना ईट से ईट बजा दिया जाएगा- निरंजन शाह
भागलपुर/निभाष मोदी
भागलपुर, फुटकर दुकानदार बसाओ संघर्ष समिति घंटाघर भागलपुर के द्वारा आज एक प्रेसवार्ता रखी गई जिसमें फुटकर दुकानदार बसाओ संघर्ष समिति घंटाघर भागलपुर के संरक्षक सह भाजपा नेता निरंजन प्रसाद साह ने खुले तौर पर कहा कि जितने भी आवंटित दुकानदार हैं प्रशासन उन्हें डिस्टर्ब ना करें उन्हें कमाने खाने दें जो भी फुटकर दुकानदार आवंटन से अलग हैं जिनके सूची नगर निगम में नहीं है उन पर कार्रवाई कर सकते हैं परंतु आवंटित दुकानदारों को हटाने की जरूरत ना करें अन्यथा फुटकर दुकानदार ईट से ईट बजाने में भी देर नहीं करेगा क्योंकि हम लोगों को लॉटरी के द्वारा तकरीबन 60 से 65 दुकानदारों को दुकान लगाने की.
स्वीकृति दी गई है , निरंजन शाह ने यह भी बताया कि नगर आयुक्त से बात करने पर नगर आयुक्त बिल्कुल भी तैयार नहीं है उनका साफ तौर पर कहना है किसी भी दुकान को यहां लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी सबों को हटाया जाएगा इस पर निरंजन शाह ने यह भी कहा कि घंटा घर चौक के पूरब और उत्तर दिशा में नगर निगम की बड़ी संपत्ति वर्षों से योजनाबद्ध तरीके से अतिक्रमण है चर्च के इर्द-गिर्द का बड़ा भूभाग जिस पर चर्च वालों का कब्जा है जिसके कुछ हिस्सों की बिक्री की.
चर्चा आजकल जोरों पर है साथ ही दूसरा विशालकाय व्यापारिक परिसर का भी निर्माण किया जा रहा है आखिर किस आधार पर नगर निगम के भूखंड पर निगम के नाक तले इतनी बड़ी योजनाओं पर काम चल रहा है वही फुटकर दुकानदार बचाओ संघर्ष समिति घंटाघर भागलपुर के संरक्षक ने कहा कि जितने भी घंटाघर में फुटकर दुकानदार हैं उन्हें पुनर्वास की ठोस योजना बनाकर दुकान आवंटित की जाए।
कार्यक्रम के दौरान संरक्षक निरंजन प्रसाद साह के अलावे अध्यक्ष वासुदेव मंडल सचिव भोला चौधरी संयुक्त सचिव मनोज मंडल राकेश कुमार साह कोषाध्यक्ष राजेंद्र सूरी के अलावे दर्जनों कार्यकारी सदस्य भी मौजूद थे