जीबी कॉलेज नवगछिया में एनएसएस शिविर का समापन समारोह हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य प्रो. अशोक कुमार सिन्हा ने की। मुख्य अतिथि तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ अनिरुद्ध कुमार थे। उन्होंने कहा कि एनएसएस व्यक्तित्व एवं राष्ट निर्माण की सबसे महत्वपूर्ण इकाई है। न्यूनतम संसाधन में भी अपने व्यक्तित्व कैसे विकास करे इस बारे में बताया गया। इस अवसर पर स्वयंसेवक मंदोदरी, प्रीति, अंजलि, रेशम, अनामिका, आंचल, शिवानी, आरती के द्वारा बाल विवाह पर नाटक, सिंटू, सूरज और विनीत के द्वारा स्वच्छता पर नाटक,नीतीश के द्वारा स्वच्छता पर स्वरचित कविता,
आसिफ के द्वारा एन एस एस के महत्व पर भाषण, आनंद के द्वारा एन एस एस शिविर के क्रियाकलाप पर चर्चा की गई। कार्यक्रम के उपरांत प्रथम पुरस्कार आसिफ, द्वितीय पुरुस्कार प्रीति तथा तृतीय पुरुस्कार आंचल को दिया गया। बेस्ट स्वयंसेवक का पुरस्कार आनंद को दिया गया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो मु. मोसर्र्त हुसैन तथा डॉ चंदा कुमारी ने किया। मौके पर सिनेट सदस्य आशीष कुमार, डॉ. कलाधर मंडल, डॉ. राजकुमार, डॉ. फिरोज अहमद, डॉ. ऊषा शर्मा,प्रो. अमित कुमार आलोक, डॉ. अर्शदुज़्ज़मा, डॉ. अज़हर अली, डॉ. अभय कांत सिंह व अन्य लोग मौजूद थे।