


नवगछिया : जी बी कॉलेज नवगछिया में विकसित भारत 2047 अभियान को लेकर छात्रों के द्वारा रैली निकाली गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य प्रो. शिव शंकर मंडल ने किया. नेतृत्व नोडल पदाधिकारी डॉ. फिरोज अहमद ने किया. रैली कॉलेज से नवगछिया स्टेशन तक चली. इसका उद्देश्य आजादी के 100वें वर्ष यानी 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाना है. इस विजन में आर्थिक विकास, सामाजिक प्रगति, पर्यावरणीय स्थिरता और सुशासन सहित विकास के विभिन्न पहलु शामिल हैं. रैली में एन सी सी पदाधिकारी प्रो अमित कुमार आलोक, डॉ प्रवीण प्रकाश,शिक्षकेतर कर्मी प्रमोद कुमार रंजन, प्रणव, विराज, माधव, जिया, जुगनू, अभिलाषा, मनीषा, जिवाली, कुसुम,नुपुर, शुभम आदि कई छात्र छात्राएं शामिल थे.

