नवगछिया : राष्ट्रीय सेवा योजना जीबी कॉलेज की ओर से वीर बाल दिवस का आयोजन कॉलेज परिसर में प्राचार्य शिव शंकर मंडल की अध्यक्षता एवं कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ उषा शर्मा के निर्देशन में किया गया. इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने विचारों का आदान-प्रदान किया. श्री गुरु गोविंद जी के पुत्रों के बलिदान की चर्चा की. कार्यक्रम में डॉक्टर शयान जामा, रिजवान अली, शेखर, मुकेश एवं स्वयंसेवक छोटू कुमार, शशि कुमार, सिकंदर, निखिलेश, अनु ,साकेत आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन छोटू कुमार के द्वारा किया गया.
जीबी कॉलेज की ओर से वीर बाल दिवस का आयोजन ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर December 27, 2024Tags: gb college