


नवगछिया – गजाधर भगत महाविद्यालय में बुधवार को स्नातक खंड एक की परीक्षा के दौरान कुछ छात्रों द्वारा उपद्रव किये जाने की सूचना है. जानकारी मिली है कि प्रथम पाली में कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर महाविद्यालय प्रशासन द्वारा सख्ती की गयी थी, जिसके फलस्वरूप दूसरी पाली में कॉलेज के बाहरी छात्रों ने बेवजह महाविद्यालय में हंगामा और उपद्रव किया. बीच बचाव कर मामले को शांत किया है. जानकारी मिली है कि परीक्षा के दौरान यहां पर पुलिस की प्रतिनियुक्ति नहीं की गयी है जिस कारण मनचले महाविद्यालय आ कर छत्राओं पर फब्तियां कसते हैं, जिससे यहां के छात्र छत्राओं को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
