


नवगछिया के जीबी कॉलेज नवगछिया में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में वीरो को नमन किया गया. महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो शिव शंकर मंडल व कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ उषा शर्मा, शिक्षक व स्वयंसेवकों ने अमृत कलश का निर्माण किया. स्वयंसेवकों द्वारा अपने गांव घर से लायी गयी मिट्टी व चावल डाले गये तथा पंच प्रण प्रतिज्ञा ली गयी. राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ मनोज कुमार, डॉ राजेंद्र सिंह, डॉ राजकुमार, डॉ दिव्य प्रियदर्शी, अमित आलोक, डॉ चंदा कुमारी, डॉ ममता,प्रणव, अभिलाषा व सभी स्वयंसेवकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

