


नारायणपुर : प्रखंड के जीएन बाँध पर गंगा में बढोतरी देखते हुए पूर्व पंचायत समिति प्रतिनिधि रणधीर कुमार ने सीओ अजय सरकार से नवटोलिया काली मंदिर के पास जरनेटर का मांग कर काली मंदिर से लेकर गनौल भमरा तक लाइट लगाने का मांग किया है. बता दें कि पिछले साल गनौल भमरा के पास रिसाव होने के कारण लोगों के मन में खौफ बना हुआ .सीओ अजय सरकार ने बताया कि स्थिति देखकर लाइट का व्यवस्था कर दिया जायेगा.
