


नवगछिया के जीआरपी पुलिस ने चोरी के मोबाइल के साथ आरोपित को गिरफ्तार किया। आरोपित राजेंद्र कालोनी निवासी कन्हैया सहनी हैं। ज्ञातव्य हो कि थाना क्षेत्र में दो जनवरी को नारायणपुर निवासी पुष्पराज कुमार का नवगछिया स्टेशन पर रेडमी मोबाइल चोरी हो गया था। इस संबंध में पीड़ित ने नवगछिया जीआरपी थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाया था। पुलिस ने अनुसंधान के दौरान कन्हैया सहनी के पास से मोबाइल बरामद किया। कन्हैया सहनी का अपराधिक इतिहास भी बताया जा रहा हैं।

