भागलपुर: पीरपैंती के बाखरपुर थानाक्षेत्र में सोमवार की रात एक गड्ढे में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान स्व. सुखारी तांती के पुत्र राजकिशोर तांती (50) के रूप में हुई है, जो पेशे से मजदूर थे। उनके पुत्र चंदन तांती ने हत्या का आरोप लगाया है।
चंदन तांती ने बताया कि सोमवार शाम उनके पिता राजकिशोर तांती गांव में भोज खाने गए थे और देर रात तक घर नहीं लौटे थे। चंदन ने कहा, “मेरे पिता जी मुझे खोजने बाहर गए थे। जब मैं घर लौटा और पिता जी को नहीं पाया, तो मेरी मां कलावती देवी ने कहा कि वह मुझे खोजने गए हैं। मैं उन्हें ढूंढ़ने बाहर निकला और घर से थोड़ी दूर पर एक गड्ढे में शौच कर रहा था, तभी मैंने देखा कि मेरे पिता गड्ढे में गिरे हुए हैं। पास जाकर देखा तो वह मृत पाए गए।”
चंदन तांती ने पास के ही निवासी विष्णु कुमार पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ दिन पहले दोनों के बीच झगड़ा हुआ था और इस पर एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी। चंदन का आरोप है कि विष्णु कुमार ने उसे और उसके पिता को जान से मारने की धमकी दी थी।
मृतक की पत्नी कलावती देवी ने भी आरोप लगाया कि उनके पति को धमकी देते-देते मार डाला गया है। उन्होंने कहा, “अब मुझे डर है कि मेरे पति के बाद मेरे बेटे को भी मार दिया जाएगा।”
घटना के बाद भी मंगलवार दोपहर 12 बजे तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी और न ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। कलावती देवी ने पुलिस पर भी आरोप लगाया कि वह आरोपियों से मिली हुई है।
इस घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है और परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं। पुलिस की निष्क्रियता पर भी सवाल उठ रहे हैं।