


बिहपुर के खानका ए आलिया फरिदिया मोहब्बतिया के गद्दीनशीं हजरत अली कौनैन खां फरीदी ने दिल्ली स्थित दरगाह हजरत निजामुद्दीन औलिया के मजार शरीफ पर चादरपोशी, गुलपोशी व नियाज फातिहा कर देश व समाज की तरक्की की दुआ मांगी. उसके बाद फरीदी वहां से अजमेर शरीफ की दरगाह हजरत ख्वाजा गरीब नवाज चिश्ती की दरगाह गये. उनके साथ बिहपुर खानका के मुरीदीन भी मौजूद थे.
