नवगछिया प्रखंड में पशुपालन विभाग द्वारा गला घोटू और लंगड़ा बुखार को लेकर वैक्सीनेशन किया जा रहा है बता दें कि नवगछिया प्रखंड में 31 हजार 500 पशुओं को वैक्सीनेशन का लक्ष्य दिया गया है। जिसके बाद घर-घर जाकर पशुओं को वैक्सीनेशन दिया जा रहा है। प्रभारी भ्रमण शील पशु चिकित्सक डॉ आनंद कुमार ने बताया कि एचएसबीक्यू का टीकाकरण नवगछिया प्रखंड के पशुओं को दिया जा रहा है उन्होंने बताया कि गर्भवती और बीमार पशुओं को यह वैक्सीनेशन नहीं दिया जाएगा। बता दे की नवगछिया प्रखंड में 36581 गाय और भैंस है। जिसमें 22 हजार गाय और 14481 भैंस है।
गला घोटू और लंगड़ा बुखार को लेकर वैक्सीनेशन ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर December 13, 2023Tags: Gala ghotu