


बिहपुर प्रखंड के एक गांव में गलत नीयत से घर में घुस कर हथियार के बल पर दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया है. महिला झलकी देवी ने केस दर्ज कराया है, जिसमें उसने बबलू मोदी और दो अज्ञात को नामजद किया है. उसने आरोप में बताया कि 25 जुलाई की रात करीब 11:30 बजे बिजली का तार काट कर मेरे घर में घुस गया. मेरी पुत्री के चिल्लाने पर मैं गयी, तो पिस्तौल तान कर कहा दूर रहो नहीं तो गोली मार दूंगा. शोर-शराबा होने पर सभी लोग भाग गये. पुलिस मामले को दर्ज कर जांच कर रही है.
