नवगछिया – सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सात निश्चय के तहत इस्माइलपुर प्रखंड के 23 वार्डों में राशि की निकासी कई वर्ष पूर्व करने के बावजूद अब तक कार्य को पूरा नहीं करने वाले वार्ड विकास क्रियान्वयन समिति पर बीडीओ अनिल कुमार सख्त नजर आ रहे हैं. बुधवार को उन्होंने अपने कार्यालय में वार्ड विकास क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष व सचिवों,तकनीकी सहायक ,कनीय अभियंता, लेखापाल व अन्य कर्मियों के साथ समीक्षा करने के बाद कहा कि दे सप्ताह के अंदर गली -नाली के लंबित कार्यों को पूरा करें
. अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें. उन्होंने बताया कि राशि का उठाव कर कार्य प्रारंभ नहीं करने पर छोटी परबत्ता पंचायत के एक वार्ड क्रियान्वयन समिति पर प्राथमिकी भी दर्ज करवाई गई है. मिली जानकारी के इस्माइलपुर प्रखंड के पाँच पंचायतों में 193 योजना के लिए मोटी रकम की निकासी विभिन्न वार्ड क्रियान्वयन समितियों के द्वारा किया गया .परन्तु अब तक 25 योजना आधा -अधूरा पाया गया है. बीडीओ अनिल कुमार ने बताया कि राशि का उठाव करने वालों को हर हाल में दो सप्ताह के अन्दर कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया है.