

नवगछिया – कदवा थानाक्षेत्र के बाबा बिशुराउत सेतु पथ पर कदवा गांव के पास हुए सड़क हादसे में इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर निवासी स्वर्गीय महेंद्र मंडल की पत्नी मनिया देवी (55 वर्ष) की स्थिति गंभीर हो गयी है. जानकारी मिली है कि मानिया देवी अपने भतीजे कार्तिक मंडल के साथ किसी जरूरी कार्य से मोहनपुर जा रही थी.

अचानक सड़क पर कुत्ता सामने दौड़ गया जिससे अनियंत्रित हो कर चाची भतीजा सड़क पर गिर पड़े. मनिया देवी की स्थिति काफी गंभीर हो गई है. घटनास्थल से दोनों को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां से बेहतर उपचार के लिए मायागंज रेफर किया गया.

