नवगछिया के मकंदपुर चौक एनएच 31 के समीप घटी घटना
नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना के सिघिंया मकंदपुर चौक एन एच 31 पर गेम खेलने के दौरान साथियों के द्वारा गोली मारने से किशोर घायल हो गया. घायल किशोर सिघिंया मकंदपुर के ही होमगार्ड जवान संतोष कुमार के पुत्र आकाश कुमार है. आकाश कुमार नवमी का छात्र है. होमगार्ड जवान एसटी एससी थाना में प्रतिनियुक्त है. बताया गया कि आकाश कुमार सिघिंया मकंदपुर चौक पर आनलाइन गेम खेल रहे थे. उसके साथ राजा कुमार भी गेम खेल रहे थे. गेम में आकाश कुमार ने राजा कुमार के एक आदमी को गोली मार दिया. इसी गुस्से में राजा ने कहा कि तुमने मेरा आदमी मार दिया हैं. मैं तुमको मार देता हूं.
राजा कुमार ने गुस्से से कट्टा निकाल कर गोली मार दिया. गोली आकाश के पेट में लगी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में भर्ती करवाया गया. वहां से बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर किया गया. वहां से भी पटना रेफर कर दिया गया. घायल आकाश के बयान पर गोपालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. जिसमें राजा कुमार, रौशन कुमार, सरोज कुमार, विशाल कुमार को नामजद आरोपित बनाया गया है. थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है.गोली चलाने वाले राजा कुमार व रौशन व सरोज कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है.
घटना में प्रयुक्त कट्टा व खोखा को बरामद कर लिया गया है. विधि विज्ञान प्रयोगशाला भागलपुर के टीम स्थल पर पहुंच कर जांच किया. जिसमें सहायक निदेशक सुनील कुमार सिंह व वरीय वैज्ञानिक सहायक रंजीत कुमार के द्वारा जांच किया गया. वहीं मामले को लेकर
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि मकंदपुर चौक पर मिठाई की दुकान आकाश कुमार राजा कुमार सहित चार दोस्तो के साथ गेम खेल रहा था. राजा कुमार के पास कट्टा था. हंसी मजाक में गोली चल गई जिससे घायल हो गया. घायल को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. राजा के भाई सूरज कुमार का अपराधिक इतिहास है. यह चिंता का विषय हैं छोटे बच्चे हथियार ढो रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है ।