


नवगछिया के कोसी पार ढोलबज़्जा ग्राम कचहरी क्षेत्र के ढोलबज्ज़ा बाजार के मछली मंडी में प्रतिदिन गंदे नालें में जल जमाव के कारण कई सांप निकल रहें हैं । सांप की लंबाई मात्र 10 से 20 इंच की है ऐसा प्रतीत होता है की ये सांप के बच्चे हैं। प्रतिदिन सांप के निकलने से लोग परेशान हैं। किसी अनहोनी घटना की चिंता सता रही हैं। नाला निर्माण हुए कई वर्ष हो चुके हैं बाजार का पानी नाले तक ही सीमित हैं निकास की समस्या हैं।
ऐसे में सांप व मच्छर से लोगो को अत्यंत समस्या हो रही हैं।

