रिपोर्ट:- निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर,गांधी शहादत दिवस पर पीस सेंटर, वाहिनी कोर्डिनेशन कमिटी, राष्ट्र सेवा दल, यूसुफ मेहर अली सेंटर, झुग्गी झोपड़ी संघर्ष समिति, गंगा मुक्ति आंदोलन और जल श्रमिक संघ की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित हुए। आज कार्यक्रम की शुरुआत लाजपत पार्क के मुख्य गेट पर जमीन पर गांधी के बनाये चित्र पर श्रद्धांजलि से शुरू हुआ। इसके पूर्व वीर कुंवर सिंह, तिलकामांझी, सरदार पटेल, भगत सिंह, दीप नारायण सिंह, चंद्रशेखर आजाद, सुभाष चंद्र बोस, जयप्रकाश नारायण, अम्बेडकर आदि स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया गया था। गांधी का रेखा चित्र कला केंद्र के शिक्षक उमेश प्रसाद ने बनाये ।
इस मौके पर डा योगेंद्र, रामपूजन, मो. क़ासिम, सार्थक भरत, मो समीम आदि ने उपवास रख कर बापू की शहादत को याद किया । इस अवसर पर अपनी बात रखते हुए डॉक्टर हबीब मुर्शिद खान ने कहा कि गांधी कभी मरते नहीं। आज हम इसलिए उन्हें याद कर रहे हैं क्योंकि उनके विचार जिंदा है। आज भी कुछ लोग गांधी के इन विचारों की हत्या की सोच रहे हैं। पीस सेंटर के राहुल ने कहा कि आज का दिन संकल्प का दिन है। गांधी ने जिन मूल्यों के खातिर अपनी शहादत दी वह मिल्लत और भाईचारे का मूल्य, सत्य और अहिंसा का मूल्य है। अगर यह मूल्य जिंदा है तो गांधी जिंदा हैं। इस अवसर पर विनय कुमार भारती ने बापू के भजन गाए।
कार्यक्रम में डॉक्टर योगेंद्र, उदय, डॉ हबीब मुर्शिद खान, कुमार राहुल,सार्थक भरत, अभिजीत, प्रभात कुमार, डॉ सागर, गुलशन, नीरज, ज्ञानरंजन, सहेंद्र साहू के अलावे दर्जनों कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल थे।