विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ वैभव होटल के समीप घटी दुर्घटना
नवगछिया के जहान्वी चौक महादेव पुर घाट से गंगा स्नान कर वापस लौट रहें श्रद्धालु से भरी टेम्पू को वैभव होटल के समीप एक हाइवा नें थोक मार दिया । वहीं इस सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत व छह लोग घायल हो गये. मृतक सुपौल लालगंज के स्व नागेश्वर झा की पत्नी शांति देवी (55 वर्ष) है. घायल प्रिया कुमारी (17), कंडेला देवी (55), रंजू देवी (50) वर्ष और मैनी देवी (50), राधा देवी और तारा देवी को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में भर्ती करवाया गया. प्रिया कुमारी, कंडेला देवी, रंजू देवी, मैनी देवी की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर किया गया.
सभी श्रद्धालु सुपौल जिले के लालगंज से एक ऑटो रिजर्व कर गंगा स्नान करने महादेवपुर घाट गये थे. सभी श्रद्धालु गंगा स्नान कर वापस लौट रहे थे. वैभव होटल के पास हाइवा ने टक्कर मार दी, जिसमें घटना स्थल पर ही शांति देवी मौत हो गयी. छह घायल हो गये. परवत्ता थाना की पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है. पुलिस ने हाइवा को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है. हाइवा चालक कटिहार जिले के मनिहारी का रविकांत ठाकुर है. हाइवा चालक के विरुद्ध परवत्ता थाना में तेजी व लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
पोता-पोती के साथ गंगा स्नान करने आयी थी मृतका
मृतका शांति देवी अपने घर से छह साल के पोता सत्यम कुमार झा और पोती प्रिया कुमारी के साथ गंगा स्नान करने आयी थी. उसे क्या पता था कि गंगा स्नान कर वापस लौटने के बाद दुर्घटना में उसकी मौत और उसकी 17 वर्षीया पोती प्रिया कुमारी घायल जायेगी. पोती का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में करवा कर मायागंज रेफर किया गया है. मृतका को दो पुत्र टुनटुन झा और मिंटून झा प्राइवेट नौकरी करते हैंं. घटना की जानकारी परिवार वालों को मिलने के बाद लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है. देर शाम तक परिजन नवगछिया अनुमंडल अस्पताल नहीं पहुंचे थे. परबत्ता थाना प्रभारी शंभु कुमार ने बताया कि ट्रक और चालक को पकड़ लिया गया है. अब तक मृतक के परिजन नहीं पहुंचे हैं. सूचना दे दी गयी है. देर शाम ही शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों के साथ घर भेज दिया जाएगा ।