नवगछिया में बाढ की स्थिति धीरे धीरे कम होते जा रहा है फिर भी इस्माइलपुर से बिन टोली में गंगा नदी से खतरे के निशान से 69 सेंटीमीटर ऊपर है। गंगा के जलस्तर में कमी आने के बाद बाढ़ की स्थिति में थोड़ी राहत मिली है लेकिन अभी भी कई गांव और रास्ता डूबा हुआ है । रंगरा सुकटिया बाजार सड़क पर बने सलुइस गेट को तोड़कर पानी निकालने का प्रयास किया जा रहा है ।
बाढ़ की स्थिति कई निचले इलाकों में पानी आ जाने से नए इलाकों में भयावह हो गया है जानवर से लेकर के आदमी तक को भोजन के लिए काफ़ी परेशान रहना पड़ता है सभी खेतों में पानी आ जाने से घास पात भी पशुओं को नहीं मिल पा रहा है वहीं गंगा के जलस्तर घटने के बाद गंगा प्रसाद जमीन दारी बांध पर थोड़ा दबाव कम हुआ है लेकिन फिर भी इस स्पर पर दबाव बना हुआ है।
गोपालपुर इस्माइलपुर प्रखंड कार्यालय के पास से धीरे-धीरे पानी नीचे उतर रहा है । गोपालपुर प्रखंड के अंचलाधिकारी ने बताया कि बाढ़ का पानी निकल रहा है लेकिन बाढ़ के कारण गंदगी एवं बदबू काफी है जिसके कारण प्रखंड कार्यालय अभी कैंप में ही चलेगा । बाढ़ राहत को लेकर के गोपालपुर के अंचलाधिकारी के द्वारा लालजी मध्य विद्यालय में चल रहे कैंप कार्यालय में सुरक्षा को लेकर के गोपालपुर के पदाधिकारी के साथ बिहार सैफ के जवान की नियुक्ति किया गया है।