भागलपुर/निभाष मोदी
इस्माइलपुर के रिंग बांध पर 20 मीटर के दायरे में मिट्टी धसा, समय रहते नहीं किया गया दुरुस्त तो हो सकती है बड़ी दुर्घटना
भागलपुर में गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी बदस्तूर जारी है। भागलपुर इलाके के कई गांव जलमग्न हो गए हैं।नवगछिया अनुमंडल के इस्माईलपुर में रिंग बाँध पर गंगा का दबाव बढ़ गया जिसके बाद आज अचानक 20 मीटर के दायरे में मिट्टी धँस गई। पाँच घण्टे बाद बचाव कार्य शुरू हुआ है।
हालांकि जिलाधिकारी सुब्रत सेन ने कहा कि इस्माईलपुर बिंद टोली बाँध में समस्या आती है लेकिन उस हिसाब से हम लोग तैयार रहते हैं। काम करवाया गया है। अतिरिक्त पुलिस बल की भी तैनाती की गई है। किसी भी तरह की कोई परेशनी नहीं होगी।
वहीं भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने भी कहा कि बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासन को मुस्तैद रहना पड़ेगा ,कई क्षेत्रों में बाढ़ के पानी आने से लोग त्राहिमाम हैं, बाढ़ से त्रस्त लोग कई जगह आशियाना बनाकर रह रहे हैं, वहां प्रशासन को खाना से लेकर पशु चारा तक एवं ठहरने की उत्तम व्यवस्था देनी होगी इस पर जल्द से जल्द बात करूंगा।