


नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड के अंतर्गत तिनटंगा जहाज घाट पर गंगा दशहरा के अवसर पर रविवार की सुबह से ही कई जिलों से श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा घाट पर लगी रही। धार्मिक मान्यता के अनुसार इसी दिन मां गंगे का पृथ्वी लोक पर अवतरण हुआ था । सनातन धर्म में में बहुत ही शुभ माना गया है। यह दिन पूजा पाठ के लिए विशेष माना जाता है। गंगा स्नान कर मौसमी फल चढ़ा कर श्रद्धालु पूजा करते हैं। इस दिन गंगा स्नान करने से कई तरह के पापों से मुक्ति मिलती है व मोक्ष की प्राप्ति होती है। वही गंगा दशहरा के दिन से ही गंगा के पानी में बढ़ोतरी शुरु हो जाता है। वही इस अवसर जहाज घाट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। गंगा मैया की जय घोष लगाते हुए श्रद्धालु दिखे ।

