


नारायणपुर – प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को गंगा दशहरा को लेकर चार गंगाघाट पर एक एक नाविक और गोताखोर तैनात किये गये हैं. अंचल से मिली जानकारी के अनुसार दुधैला गंगा घाट, अमरी विशनपुर घाट , बलाहा व चकरामी गंगा घाट पर एक एक गोताखोर व नाविक तैनात किये गये हैं.
