सरपंच से फरियाद करते दियारा के किसान
खरीक गंगा दियारा के जमीन से बेदखल परेशान किसानों ने राघोपुर सरपंच प्रमोद मंडल का घेराव किया.खरीक प्रखंड के ग्राम कचहरी राघोपुर सरपंच प्रमोद मंडल से बेदखल किसानों को जमीन पर दखल कब्जा दिलाने और समस्याओं से निजात दिलाने की मांग की.किसानों ने अपनी परेशानियों से अवगत कराया.जिन किसानोँ के पास केवाला खतियान, बंदोबस्ती जमीन के कागजात है वे जमीन और फसल से वंचित हैं.
किसान फसल तैयारी करने पर बदमाशों द्वारा लूट ली जाती है. कुछ को 3 बीघा जमीन रहते हुए भी वह किसान मात्र 3 कट्ठा ही जोतकर रहा है.सरपंच ने आश्वासन दिया कि आप लोगों को इस बार फसल प्रशासन के माध्यम से आपके घर तक जाएंगे.600 किसानों का हस्ताक्षर करा कर पुलिस अधीक्षक नवगछिया एवं पुलिस महा निरीक्षक डीआईजी भागलपुर को आवेदन दिया गया है. इन सभी के सहयोग से सभी किसानों का फसल घर तक पहुंचाया जाएगा .इस अवसर पर दियारा के कई किसान मौजूद थे.