नवगछिया
बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग के विशेष फ्लैट फाइटिंग फोर्स के अध्यक्ष सह भारत सरकार के गंगा फ्लड कंट्रोल कमिटी के अध्यक्ष एसएन तिवारी ने जल संसाधन विभाग के अन्य अभियंताओं के साथ गंगा एवं कोसी के विभिन्न कटाव स्थलों का जायजा लिया इस मौके पर फ्लैट फाइटिंग फोर्स के अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद नवगछिया बाढ़ नियंत्रण कार्यालय के कार्यपालक अभियंता सहित कई अन्य अभियंता मौजूद थे।
निरीक्षण के दौरान विशेष अध्यक्ष ने गंगा नदी के ट्रेडिंग के साथ-साथ पुरानी धार को एक्टिवेट करने को लेकर के विशेष तौर पर विभाग के अभियंताओं से जानकारी लिया उन्होंने कहा कि जिस तरह से नदी पिछले एक दशक से इस्माइलपुर से बिनदटोली के बीच सपर संख्या 5 से लेकर के 9 के बीच तटबंध के करीब पहुंच गया है इसके लिए हम लोगों को बाढ़ पूर्व तैयारी रखनी होगी इसमें विशेष तौर पर बंडालिंग एवं नई धारा को एक्टिवेट करना है .
उन्होंने बागजान चौरहर सहित अन्य इलाके का भी जायजा लिया जहां पर कोसी एवं अन्य दिनों से हो रहे कटाव को देखा इस मौके पर उन्होंने कहा कि विशेष तौर पर हम लोग नवगछिया कटिहार भागलपुर के इलाकों में गंगा एवं कोसी सहित अन्य नदियों से हो रहे कटाव स्थल का जायजा लेने आए थे जिसमें कई तरह की जानकारी स्थानीय लोगों से मिला है इस बार बाढ पूर्व सभी जगहों पर कटा रोधी कार्य करना होगा।