


नवगछिया : लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर तिनटंगा जहाज घाट पर बुधवार को कई जिले सुपौल, अररिया ,पूर्णिया ,कटिहार से गंगा स्नान को लेकर भीड़ लगने लगी है। गोपालपुर थाना क्षेत्र के जहाज घाट पर भीड़ को देखते हुए स्थानीय प्रशासन द्वारा बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है। माइक द्वारा अनाउंस कर गहरे पानी में नहीं स्नान करने की अपील की जा रही है। गोपालपुर थाना अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि सुबह से ही गंगा तट पर पुलिस कैंप कर रही है। साथ ही दर्शनीय घाट ,बुद्धूचकघाट, अन्य कई खतरनाक घाटों पर कोई अप्रिय घटना ना घटे जिसको लेकर गंगा स्नान करने पर रोक व छठ घाट बनाने को लेकर प्रतिबंध की जा रही है। ग्रामीण बांसुकी मंडल ,श्रीकांत यादव, योगेंद्र पासवान, मुखिया नगीना पासवान अन्य कई लोगों की खास भागीदारी देखी गई।

