नारायणपुर – प्रखंड के गंगा जहाज घाट नारायणपुर के पास शनिवार को लॉटरी कूपन बेचकर तय तिथी को तय समय पर ड्रॉ नहीं होने पर जमकर हंगामा हुआ है।घटना को लेकर ग्रामीणों की सुचना पर पहुंची भवानीपुर पुलिस ने लॉट्री ड्रॉ के संचालक मधुरापुर निवासी शिवराज पोद्दार को हिरासत में लिया है। मामले को लेकर ग्रामीणों ने बताया की सितंम्बर माह से छठ पुजा तक गंगा जहाज घाट के पास छठ पूजा के मेला एवं लक्की लॉटरी ड्रॉ का बैनर तले माइकिंग लगाकर सौ रूपए प्रति लॉटरी के नाम पर छठ मेला में सहयोग के नाम पर ग्रामीण क्षेत्र समेत अन्य लोगों द्वारा करीब 28 सौ लॉटरी कूपन बेचने के बाद छठ पुजा में न ही मेला का आयोजन हुआ न ही 25 नवंबर को संचालक द्वारा निर्धारित तिथि के वावजूद निर्धारित समय पर ड्रॉ नहीं होने पर किस्मत के भाग्य आजमाने लोगों द्वारा निर्धारित समय पर ड्रॉ नहीं होने से आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया और संचालक के विरुद्ध कानुनी कार्यवाई की मॉग की है।
एक एक लोगों ने भाग्य आजमाने के लिए कोई पॉच तो कोई दो तो कोई दस दस कूपन खरीद कर भाग्य को आजमाने पहुंचे थे।लेकिन वहॉ पहुंचने पर कमिटि द्वारा टाल-मटोल के बाद जमकर हंगामा हुआ है।
मामले को लेकर भ्रमरपुर निवासी सुमन कुमार झा ने भवानीपुर ओपी में आवेदन देते हुए आरोप लगाया है की लॉट्री के नाम पर ठगी कर निर्धारित समय पर नाटकीय अंदाज में संचालक एवं कमिटि द्वारा सभी समान को हटा दिया और उपस्थित सभी लोगों को समान लूटने का अफवाह बता वापस जाने को कहने लगा तो आक्रोशित लोगों ने हंगामा कर न्याय की गुहार लगाया है। मामले को लेकर भवानीपुर पुलिस ने लक्की ड्रॉ के संचालक शिवराज पोद्दार को हिरासत में लेकर छानबीन में जुटी है।