भागलपुर के सुलतानगंज क्षेत्र में गंगा नदी के जल स्तर में लगातार वृद्धि से बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। इसके परिणामस्वरूप सुलतानगंज प्रखंड के कल्याणपुर मोतीचक दियरा बाढ़ की चपेट में आ गया है। इस बाढ़ ने कई घरों, खेतों और आने-जाने के रास्तों को जलमग्न कर दिया है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय ग्रामीणों, जैसे विनोद मंडल, गौतम कुमार, और सविता देवी ने बताया कि पिछले चार से पांच दिनों से गंगा का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है, जिसके कारण पूरा कल्याणपुर मोतीचक दियरा क्षेत्र बाढ़ से प्रभावित हो गया है। कई घरों और एकड़ भर खेतों में पानी भर गया है, और मुख्य मार्गों पर भी पानी आ जाने से लोगों को नाव के सहारे किसी तरह आवाजाही करनी पड़ रही है।
ग्रामीणों ने यह भी शिकायत की कि अब तक जिला प्रशासन का कोई अधिकारी वहां नहीं पहुंचा है, जिससे उन्हें अपने दम पर नाव बनाकर काम चलाना पड़ रहा है। उन्होंने चिंता जताई कि अगर गंगा का जल स्तर इसी तरह बढ़ता रहा, तो पूरा गांव जलमग्न हो जाएगा। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि सरकार द्वारा दिए गए पर्चे पर अब तक अंचल अधिकारी ने कोई कार्रवाई नहीं की है, जिसके कारण उन्हें हर वर्ष बाढ़ की मार झेलनी पड़ रही है।
इस कठिन समय में, ग्रामीणों को प्रशासनिक सहायता की सख्त जरूरत है ताकि उन्हें इस प्राकृतिक आपदा से निपटने में मदद मिल सके।