5
(1)

नवगछिया बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल पूरी तरह से चौकस :एसडीओ

बिहपुर : प्रखंड में गंगा व कोसी तटबंधों की सुरक्षा को लेकर नवगछिया बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल पूरी तरह से चौकस हो गया है।बुधवार को संबधित विभाग के नवगछिया एसडीओ धीरेंद्र कुमार ने बताया कि बिहपुर में गंगा व कोसी तटबंध पूरी तरह से सुरक्षित है।तटबंधों की स्थिति पर सजग नजर रखी जा रही है।वहीं लत्तीपुर-नरकटिया जमींदारी गंगा तटबंध पर फ्लड फाईटिंग कार्य विभाग ने जारी है।वहीं इस तटबंध के सबसे संवेदनशील जगह माने जाने वाले स्लूईस गेट पर बोरा डालकर इसे बंद कर कर दिया गया है।

ज्ञात हो कि इस जमींदारी तटबंध पर मरम्मती कार्य हेतू विभाग द्वारा बीते माह ही जीओ बैग,बोरा समेत अन्य जरूरी सामग्री का भंडारण कर लिया गया है।वहीं तटबंध के बीच स्लईस गेट को भी जल दबाव को देखते हुए यहां पर भी जरूरी सामग्री का भंडारण कर लिया गया था।बता दें कि यह तटबंध बिहपुर व खरीक प्रखंड के दर्जनों गांवों को गंगा के प्रलंयकारी बाढ़ की विभीषिका से बचाता है।ग तवर्ष बाढ़ के बाद गंगा के जलस्तर में हो रहे कमी के दौरान अक्टुबर-नवम्बर माह में नरकटिया के पास ही तटबंध लगभग 80मीटर तक नदी की.

तरफ धंस गया था।उस समय तटबंध पर सक्षम पदाधिकारी की मौजूदगी में बचाव कार्य भी कराया गया था।जिसके बाद से उक्त तटबंध को उसी हालत में छोड़ दिया गया था।क्षेत्र में लोगों को यह चिंता सताने लगी थी कि मानसून के सक्रिय होने व गंगा के जलस्तर बढ़ने के बाद तटबंध की स्थिति काफी संवेदनशील बन जाएगा।हलांकि वैसी स्थिति आने से पहले ही विभाग धंसे तटबंध को भी ठोस और दुरूस्त कराने की दिशा में तटबंध को दुरूस्त कराने का काम शुरू कर दिया है।बताते चलें कि नवगछिया अनुमंडल में कोसी के बाद अब गंगा के जलस्तर में वृद्धि लगातार हो रही है।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: