ग्रामीणों ने कहा हमें बाढ़ से नहीं कटाव से डर लगता है
भागलपुर/निभाष मोदी
भागलपुर में गंगा मैं जलस्तर बढ़ना शुरू हो गया है। भागलपुर के गंगा नदी से सटे कई गांव कटाव से परेशान हैं ।कई गांव के दर्जनों घर जलमग्न होने लगे हैं । लोगों को खाने पर आफत हो गई है। कई परिवार छत विहीन हो गए हैं। जानवरों को चारा खिलाने के लिए भी उन्हें सोचना पड़ रहा है। इतना कुछ हो जाने के बावजूद प्रशासन मौन बैठी है ।पता नहीं वह और कैसे विध्वंस प्रलय का इंतजार कर रही है। कटाव का संकट गहराता ही चला जा रहा है।
जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है ,जिससे नदियों में तेज धारा होने से कटाव भी तेजी से होता जा रहा है। लोग डरे और सहमे हुए हैं। उसी बाबत आज भागलपुर विधायक सह कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा नवगछिया के इस्माइलपुर बिंद टोली के अलावे कई कटाव स्थल पर निरीक्षण करने गए बाढ़ विरोधी कार्य एवं कटाव से त्रस्त लोगों का जायजा लिया। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया है कि जल्द मैं प्रशासन से बात करूंगा और आप लोगों के लिए उचित व्यवस्था की जाएगी।
वहीं विधायक अजीत शर्मा ने वर्तमान सरकार को कोसते हुए काफी खरी-खोटी सुनाई ।उनका कहना हुआ कि इस विपदा की घड़ी में अगर सरकार वेघर व लाचार लोगों के साथ नहीं होगी तो कैसे इन लोगों की मदद हो पाएगी। वहीं उन्होंने कहा मैं जल्द जिलाधिकारी से बात करके आप लोगों को उचित व्यवस्था करवाता हूं। गांव के लोग बेघर हैं और वह बांध पर बसे हुए हैं ।उनको जमीन मुहैया कराने के लिए भी विधायक ने लोगों को आश्वासन दिया।
वही ग्रामीणों में नेताओं और प्रशासन को लेकर काफी आक्रोश देखा गया। ग्रामीणों ने कहा हमलोगों को देखने अभी तक कोई भी विधायक, सांसद नहीं आए हैं ,ना ही प्रशासन की ही पहल की गई है। जब चुनाव का समय आता है तभी नेता हमारे क्षेत्र में आते हैं और वोट लेने के लिए कई बड़े-बड़े वायदे कर बड़े-बड़े सपने दिखाकर चले जाते हैं लेकिन जीतने के बाद फिर कभी दर्शन भी देने नहीं आते हैं ।हमलोग इतने परेशानी को झेल रहे हैं फिर भी हमारे सांसद और विधायक हम लोगों से मिलने तक नहीं आए। राजनेताओं के प्रति गांव वालों में काफी आक्रोश दिखा। इस खबर का जायजा लिया हमारे संवाददाता निभाष मोदी ने।