- चेतावनी के जलस्तर को छूने को बेताब गंगा नदी
गोपालपुर – गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने का सिलसिला लगातार जारी रहने के कारण गंगा नदी का जलस्तर चेतावनी स्तर को छूने को बेताब नजर आ रही है.जलस्तर में वृद्धि होने के कारण विभिन्न स्परों पर पानी का दवाब काफी बढ गया है.हालाँकि तटबंध व स्परों की सुरक्षा हेतु होमगार्ड के जवानों व रात्रि प्रहरी को जल संसाधन विभाग द्वारा तैनात कर दिया गया है।
परन्तु जलस्तर में वृद्धि होने के कारण शांत गंगा नदी के जलप्रलय मचाने की संभावना से तटवर्त्ती गाँव के लोग काफी डरे व सहमे हुए हैं.गंगा नदी का न्यूनतम जलस्तर 24.00मीटर ,चेतावनी का जलस्तर 31.60 मीटर,खतरे का जलस्तर 33.60 मीटर व अधिकतम जलस्तर 33.47.मीटर है तथा रविवार की शाम को गंगा नदी 30.06 मीटर पर इस्माइलपुर -बिंद टोली के बीच बह रही है।