खरीक : नदी में उफान और तेज हवा के कारण बुधवार की शाम गंगा घाट के समीप एक ओवरलोड डेंगी (छोटी नाव) नदी में डूब गया. गनीमत रहा कि कोई हताहत नहीं हुआ.ग्रामीणों ने बताया कि नाव पर करीब 15 लोग सवार थे और भारी मात्रा में चारा लोड था. घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी और घटना स्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं, घटना की जानकारी पर थानाध्यक्ष सूबेदार पासवान,सीओ निशांत कुमार,जिला पार्षद पीयूष कुमारी, पूर्व जिला पार्षद विजय कुमार मंडल घटना स्थल पहुँचे.
सभी लोगों को दूसरे नाव और तैराकों के सहयोग से सुरक्षित बाहर निकाला गया.जिसके बाद स्थिति सामान्य हुई.जानकारी के अनुसार सभी लोग बिचली दियारा से चारा लेकर नाव से वापस लौट रहे थे. क्षमता से अधिक नाव बेकाबू होकर नदी में डूब गया। लोगों ने बताया कि नाव के अंदर उपर से नदी का पानी भरने लगा अफरातफरी मच गयी नाव का रजिस्ट्रेशन नहीं था.बिना रजिस्ट्रेशन का नाव का संचालन किया जा रहा था.
सीओ निशांत कुमार ने बताया कि नदी में चलने वाले सभी अवैध नाव को जब्त किया जाएगा.बता दें कि राघोपुर से नरककटिया तक गंगा नदी और कोसी नदी के लोकमानपुर, सिंहकुंड समेत अन्य जगहों पर प्रशासनिक उदासीनता के कारण धड़्ड़ले के साथ कई अवैध नाव का धरल्ले से परिचालन हो रहा है जिससे कभी भी कोई बड़ी घटना घटित हो सकती है.