


नवगछिया : मुसहरी टोला के जोगी ऋषि देव के पुत्र गुलशन कुमार (13) की मौत नरकटिया लतामबाड़ी गंगा घाट के समीप डूबने से हो गयी. गुलशन कुमार सोमवार को करीब दो बजे अपने अन्य चार साथियों के साथ गंगा स्नान करने लतामबाड़ी नरकटिया गंगा घाट गया था. स्नान करने के दौरान गहरे पानी में जाने से वह डूबने लगा. तीनों साथियों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक वह डूब चुका था. घटना की जानकारी बिहपुर थाना व आंचल को दी गयी. सूचना मिलते ही बिहपुर थाना प्रभारी राजेश रंजन व सीओ बलराम प्रसाद दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आपदा मित्र रोहित कुमार, सोनू कुमार राम, ,सूरज कुमार, मिलन कुमार, प्रेम कुमार, भोली मंडल, शंभु राम, राहुल कुमार के सहयोग से मंगलवार को 2:00 बजे मृतक को पानी से निकाला गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेजा. सीओ ने बताया की सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजे की राशि दी जायेगी.

