नारायणपुर । प्रखंड क्षेत्र के शहजादपुर और बैकठपुर दुधैला पंचायत में गंगा नदी में जलस्तर बढ़ने से कई घरों और विद्यालयों में पानी घुस गया है। प्राथमिक विद्यालय अमरी में पानी प्रवेश कर गया है, जिसके चलते शुक्रवार को होने वाली अर्धवार्षिक परीक्षा में बाधा उत्पन्न हो रही है। शिक्षक ने बताया कि बच्चों की परीक्षा दूसरी मंजिल पर ली जाएगी।
मध्य विद्यालय अमरी-विशनपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रेमानंद कुमार ने बताया कि गुरुवार को आयोजित परीक्षा में केवल 50 प्रतिशत बच्चे ही शामिल हो सके, क्योंकि विद्यालय के मुख्य द्वार तक पानी पहुंच गया है। रात तक पानी अंदर आने की संभावना है।
राजकीय मध्य विद्यालय मिर्जापुर के शिक्षक तरूण कुमार ने कहा कि अर्धवार्षिक परीक्षा के लिए विद्यालय बुधवार को खोला गया था। लेकिन गुरुवार को स्कूल आने के लिए छात्रों को कमर भर और छापी भर पानी पार करना पड़ा। शिक्षकों ने बताया कि अमरी बजरंग वली स्थान से लेकर प्राथमिक विद्यालय अमरी तक पानी का तेज बहाव है, जिससे बच्चों और अभिभावकों में चिंता बढ़ गई है।
अभिभावक गौतम कुमार, सिकंदर मंडल, रमन कुमार, डाॅली मंडल, निरंजन कुमार और मुकेश ने कहा कि जलस्तर बढ़ने के कारण बच्चों की परीक्षा में बाधा आ रही है और पानी में होकर विद्यालय जाना खतरे से खाली नहीं है।
उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय दुधैला वन के निचले सभी कमरों में घुटने भर पानी आ गया है। ग्रामीण संजय भारती ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर, मध्य विद्यालय चहौद्दी दियारा और मध्य विद्यालय दुधैला 2 में भी पानी घुस गया है, जिससे शिक्षकों और छात्रों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
शहजादपुर मुखिया कैलाश भारती ने बताया कि जलस्तर बढ़ने से कई घरों में पानी घुस आया है और लोग सुरक्षित स्थानों पर पलायन कर रहे हैं। इस बाढ़ से क्षेत्र के नागरिकों में भय और चिंता की स्थिति है।