


नारायणपुर : प्रखंड के चौहद्दी गाँव में गंगा के कटाव के कारण वार्ड सदस्य हजारी लाल मंडल,धनुकी मंडल ,ब्रह्मदेव मंडल ,शंभू मंडल ,संजय मंडल सहित सैकड़ों घर गंगा के कारण पलायन हो गया .वार्ड सदस्य हजारी लाल मंडल ने बताया कि हमलोग अपना अपना घर उठाकर वहां से उत्तर दिशा में उँचे जगह पर पूरे परिवार व पशु लेकर आशियाना बना रहे है.वहीं ग्रामीण धनुकी मंडल ने कहा कि लगभग तीन सौ बीधा हमलोग का उपजाऊ जमीन भी गंगा में समा गया.वार्ड सदस्य हजारी लाल मंडल ने बताया कि सीओ अजय सरकार को लिखित आवेदन दे दिया गया है.सीओ अजय सरकार से सम्पर्क नहीं हो पाया.
