जिले का पहला ड्रीम प्रोजेक्ट बलाहा गांव के सामने गंगा की उपधारा
नारायणपुर : बलाहा गांव के सामने गंगा की उपधारा में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत संतावन लाख की लागत से उन्नीस क्रेज में गंगा में तैरते पानी में होगा मछली का व्यवसाय । जिले भर में यह पहली परियोजना है। मत्स्यजीवी सहयोग समिति लिमिटेड की लाभार्थी लूसी कुमारी को अनुदान पर यह योजना मिला है। सरकार का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है। डीएफओ कृष्ण कन्हैया, मत्स्य विकास पदाधिकारी राजकुमार राजक, कुमारी मधुबाला ने मंत्री निरंजन सिंह के साथ परियोजना का निरीक्षण किया। कृष्ण कन्हैया ने बताया कि कुल अठारह क्रेज बनाया गया है। प्रत्येक क्रेज में मछली का बीज दिया जाएगा। समय के अंतराल पर यह मछली जब बड़ी हो जाएगी तो इसे बाजार में बेचा जाएगा। बाजार में इसकी अच्छी कीमत मिलेगी।
अठारह क्रेज में ढाई लाख का पचास हजार मछली का बीज रविवार को दिया गया। परियोजना दस साल के लिए है जो तीन साल के अंतराल पर अपडेट होता रहेगा इस व्यवसाय का फायदा वही ले सकते हैं जो मत्स्यजीवी सहयोग समिति लिमिटेड के सदस्य हैं । कृष्ण कन्हैया ने बताया कि अठारह क्रेज को इस तरह से बनाया गया है कि यह पानी में तैरता रहेगा। अधिक पानी होने पर भी यह नहीं डूबेगा और पानी ऊपर जाने के साथ-साथ क्रेज भी ऊपर जाएगा और इस में मछली पालन होता रहेगा ।