

नवगछिया : गंगा नदी में डूबने से नवगछिया पुलिस जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र में एक 10 वर्षीय किशोरी बुधनी कुमारी पिता मिथुन डोम की डूबने से मौत हो गयी ।

घटना की सूचना मिलते ही परिवार के सदस्य और स्थानीय लोग तुरंत गंगा घाट पर पहुंचे, लेकिन किशोरी का पता लगाने में उन्हें काफी समय लगा। करीब एक घंटे की खोजबीन के बाद एसडीआरएफ की टीम ने किशोरी के शव को पानी से बाहर निकाला और उसे नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

किशोरी के पिता, मिथुन डोम, ने बताया कि उनके चार बच्चे हैं, जिनमें बड़ी बेटी बुधिया के अलावा राजा कुमार , शिवानी और आंचल शामिल हैं। इस दुखद घटना के बाद परिवार में शोक का माहौल है, और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
गोपालपुर थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है ।


