

प्रखंड के बैकंठपुर दुधैला पंचायत के गंगा दियारा दुधैला में सोमवार की सुबह लगभग नौ बजे गंगाराम मंडल 65 का गंगा नदी के गहरे खाई में जाने से डूबकर मौत होने का मामला प्रकाश में आया है.

समाजसेवी संजय भारती ने बताया कि गंगा मंडल अपना खेत देखकर गंगा की छोटी धार को पार कर रहा था.पार करते समय तेज धारा में उसका पैर फिसल गया और वह गंगा में दूर तक बह गया डूबते समय उसने चइल्लाया उसके बाद हल्ला सुनकर आसपास के लोगों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन तब तक में वह काफी दूर जा चुका था

.ग्रामीणों की मदद से नाविक और ग्रामीण गोताखोर की मदद से देर शाम मछुआरों ने जाल की के सहारे गंगा मंडल के शव को बाहर निकाला.गंगा मंडल अपने पीछे दो पुत्र दो पुत्री से भरापुरा परिवार छोड़़ गए.

परिजन भरत मंडल, बाबूलाल मंडल,बिमला देवी, रुद्रा देवी सहित अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था.मुखिया अरविंद मंडल, अरुण मंडल समाजसेवी संजय भारती ने घटना की जानकारी बिहपुर पुलिस व नारायणपुर सीओ से दुरभाष पर संपर्क कर परिजनों को सहयोग करने की मॉग की.वहीं आपदा पदाधिकारी सह सीओ अजय सरकार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद परिजनों को सरकारी सहायता राशि दिया जाएगा.

