


नवगछिया के गंगा नदी किनारे घाट का नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा ने जायजा लिया. माघी पूर्णिमा को लेकर गंगा नदी घाट किनारे स्नान करनेवालों श्रद्धालुओं की हजारों की संख्या में भीड़ लगती है. एसपी ने रंगरा चौक प्रखंड के तिनटंगा दियारा स्थित गंगा नदी घाट, विक्रमशिला सेतु के पास हाइलेबुल घाट का जायजा लिया.

